OLA Electric S1 Pro Price & Specifications ,Features,Review,Mileage,colours-सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आप इसको ईएम आई पर भी खरीद सकते है?

Share this post on

OLA EectricS1 Pro Review :-OLA Electric S1 Pro को ola ने मार्केट मे लॉन्च कर दिया है ,भारतीय इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी OLA ने भारत में EV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है,भारत में इस कंपनी को चाहने वाले लोग बहुत है ओला ने भारत में OLA S1 Series का अपना पहला ई स्कूटर 15 August 2021 में लॉन्च किया था ! लॉन्च होने के बाद ही भारत में दूसरा इलेक्ट्रिक कंपनी को काफी पीछे छोड़ दिया था ! कंपनी ने इसका दो मॉडल को जारी किया है,जिनमें OLA S1 औऱ OLA S1 Pro शामिल है, इस स्कूटर के लांच से बाजार में जोश बढ़ दिया था, कंपनी के इस स्कूटर में कई सारी एडवांस फीचर्स के साथ बनाया है ! आपको इसकी बारे में निचे पूरी जानकारी दी गई है

OLA Electric S1 ProBIKE Features Mileage

कंपनी ने OLA ELECTRIC S1 Pro में 4 KWH क्षमता की बैटरी लगाई है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। एक बार फुल चार्ज होने पर ये 195 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसके अलावा अगर इसे हाइपर चार्ज से चार्ज किया जाए तो ये 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी ये 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.6 सेकंड का समय लगता है और इसकी मोटर 8.5 kw का है जो लंबी दूरी तय करने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। इसका वजन 125 किलोग्राम है और इसका टायर ट्यूबलेस है और ट्यूबलेस टायर देने से सड़क पर इसका प्रदर्शन अच्छा हो जाता है

OLA Electric S1 PRO Launch

Ola Electric S1 PRO Series specifications

OLA कंपनी ने हमें 7 इंच की बड़ी टच स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस सिस्टम दिए है।और दोनों पहियों पर डिस्क-ब्रेक के अलावा, OLA S1 PRO विभिन्न रंगों में उपलब्ध है जैसे: – मैट व्हाइट, जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू। साथ ही, आपको अच्छे प्रदर्शन के लिए तीन मोड दिए है। जिनमें शामिल हैं: – इको नॉर्मल, स्पोर्ट्स।, हाइपर जो इसे गुणवत्ता और सुविधाओं के साथ एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है।

High Range Mileage Scooter Ola S1 Pro खरीदने के बहुत सारे फायदे है

  • आपको इसके निचे सबसे जरुरी फायदों के बारे में जानकारी दिए है
  • सबसे अच्छा फायदा यह है की ज्यादा माइलेज होना से हम ज्यादा दूर तक ट्रिप प्लान कर सकता है
  • High Mileage होना से लोग इसकी Primary Vehicle की तरह इस्तेमाल करने लगे है।
  • एक और फायदा है इसमें सरकार ने कई सारी राज्य पर EV व्हीकल्स पर सब्सिडी भी देते है
  • अगर आपको सब्सिडी के साथ -साथ ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर मिल जाया तो ,दूसरा गाड़ी खरीदने की पैसा बच जायगा।

Top 5 Highest Mileage Electric Scooter in India जो आप निचे देख सकते है

1. OLA S1 Pro Gen 2

  • OLA S1 Pro Gen 2 एक बेहतर रेंज फीचर ,सेफ्टी और टॉप स्पीड के साथ लंच हुआ है
  • साथ -साथ इसमें हमें 4 kwh के लिथियम आयन बैटरी दी गई है
  • जिससे की यह पुराने S1 Pro के मुकाबले रेंज ,स्पीड और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त स्कूटर है।
  • Battery capacity : 4kwh Li-ion battery
  • Peak power : 11kw
  • Charging time : 6 hours and 30 minutes
  • Brakes : 220 mm disc (front),180 mm disc (rear)
  • Riding range : 195 km/full charge
  • Top speed : 120kmph

2.Ather 450X Gen

At her energy electric company ने मंगलवार को अपना लेटेस्ट 450 x Gen -3 electric स्कूटर भारतीय बाजार में लंच किए है और इस नई स्कूटर में सारी नई फीचर्स दी गयी है जो इसकी परफॉरमेंस और राइडिंग की स्थिरता को बढ़ता है नई फीचर्स की बात कर तो इसमें 450 x Gen -3 में अब एक अपग्रेड डैशबोर्ड है और एक अपग्रेड 2 -GB Ram है एक एडवांस रेम का मतलब उच्च तापमान पर बेहतर परफॉरमेंस है।
  • Battery capacity: 2.7kwh Li-ion battery
  • Peak power: 6. kw
  • Charging time: 6 hours and 36 minutes
  • Brakes: 200 mm disc (front),190 mm disc (rear)
  • Riding range: 90 km/full charge
  • Top speed: 90 kmph

3. TVS IQUBE S

TVS IQUBE S भारतीय बाजार में कई नई फीचर्स बेस्ट वैरिएंट का साथ लंच हुआ है जिसमे 3.04 kwh बैटरी की सोपेर्ट मिलता है जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्क्टूर में महज आप 4 घंटे में 80 फीसद चार्ज हो जायगा। यह स्कूटर कई सारे फीचर्स के साथ आता है इस स्कूटर में आपको खर्च केबल 3 रूपए के हिसाब से आएगा इस स्कूटर को आप एक बार चार्ज करना पर 5 दिन तक चला सकते है इसकी बेस्ट वैरिएंट की शुरुआत की कीमत महज 94,999 रूपए है कंपनी का दावा है की इस स्कूटर का अब तक 3 लाख से ज्यादा बिक्री हो चुकी है।

  • Battery capacity: 3.04kwh
  • Peak power: 4.4 kW
  • Charging time: 4 hours and 30 minutes
  • Brakes: 220 mm disc (front),130 mm disc (rear)
  • Riding range: 100 km/full charge
  • Top speed: 78kmph

4. Hero Vida V1 pro

HERO VIDA PV1 PRO एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हीरो मोटरक्रॉप की और से भारतयी बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लंच किए है जिनमें V1+PLUS और V1 PRO लंच किए है यह स्कूटर उन लोगो के लिया है जो एक स्टाइलिश रराइडिंग एक्सपीरियंस चाहते है । साथ -साथ इसमें V1+PLUS की कीमत पहले से 25 ,000 रूपए काम हो गया है जबकि V1 PRO के दम 19 ,000 रूपए तक घटा दिया गया इसके साथ इसमें कई सारे फीचर्स दिया गया है जो आप इसका नीचे देख सकते है

  • Battery capacity: 3.94kwh
  • Peak power: 6 kW
  • Charging time: 5 hours and 55 minutes
  • Brakes: mm disc (front), mm disc (rear)
  • Riding range: 110 km/full charge
  • Top speed: 80 kmph

5. Bounce Infinity E1

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 2021 में भारतीय बाजार में Launch की गई थी साथ -साथ कंपनी ने इस स्कूटर को बेचना भी शुरू कर दिया है कीमत का मामलों में बाकि स्कूटर से सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह स्कूटर बैटरी के बिना यह 36. 999 /- तक की कीमत में उपलब्ध हो जाता है और आपको बैटरी के साथ इसकी कीमत 68 ,999 से 79 ,999 के बिच में है इस तरह से देखा जाए तो या कीमत के मामलों में काफी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है आप इसकी बैटरी और फीचर्स के बारे में देख सकते है

  • Battery capacity: 1.9 kWh
  • Peak power: 1 kw
  • Charging time: 4 hours
  • Brakes: 230 mm disc (front), 203 mm disc (rear)
  • Riding range: 85 km/full charge
  • Top speed: 65 kmph
OLA Electric Bike

Key Highlights Of The Best Electric scooter in India

यह भारत का कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दिया गया है

Low-cost electric scooterBounce Infinity E1, Okinawa Praise Pro, Hero Electric Optima Series
High-cost electric scooterTVS X,OLA S1 Pro Gen 2,Ather 450X Gen 3
Upcoming electric scooterHero Electric AE-47,Simple one

TOP Range Scooter Price in 2024

ModelEx-showroom PriceRange
Simple OneRs. 1.45 Lakh212 km/charge
Ozotec BheemRs. 65,990215 km/charge
PURE EV Epluto 7G MaxRs. 1.14 Lakh150-201 km/charge
Komaki SERs. 97,256110 – 75-90 km/charge

Top 10 Electric Scooter Price List -2024

Best electric scooterEx- Showroom Price
OLA S1 Pro Gen 2 Rs 1.47.999 onwards
Ather 450X Gen Rs 1.40.495 onwards
TVS IQUBE S Rs 1.40.025 onwards
Hero Vida V1 pro Rs 1.25.900 onwards
Bounce Infinity E1 Rs 93.386 onwards
Ampere Magnus Ex Rs 1.06.590 onwards
Ampere magnus ExRs 1.04.900 onwards
TVS XRs 2.41.367 onwards
Bajaj ChetakRs 1.120.000 onwards
Okinawa Praise ProRs 99.645 onwards
Ola Electric S1 Pro Scooter

Ola Electric Showroom In Bettiah

Ola Electric S1 PRO Bihar के सबसे बड़ा जिला पश्चिमी चम्पारण में Bettiah city में स्थित बानूछापर जगह पर OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है इसकी Adders :-Bettiah ,motihari रोड बानूछापर Bihar ,845438 है जहाँ पर आपको हर प्रकार की स्कूटर है। इसका निचे आपको पूरी जानकारी दी गई है।

DescriptionAmount (₹)
Ex-showroom Price₹ 1,38,999
EMPS 2024 Subsidy– ₹ 10,000
RTO Charges₹ 1,500
Insurance (Comprehensive)₹ 11,662
Handling Charges₹ 2,888
Total On-Road Price₹ 1,45,049
OLA ELECTRIC S1 Pro Models on -Road In Bettiah (GST PRICE)
Ex-Showroom Price1,47,618
RTO191
Insurance10,720
On-Road Price (Bettiah)₹1,58,529
KEY HIGHLIGHTS:-
  • RTO Charges:- ₹ 1,45,049
  • Insurance:- ₹ 11,662
  • Riding Range:-195 km
Ola Electric S1  Pro

OLA ELECTRIC S1 PRO EMI CALCULATOR

Ola Electric S1 PRO खरीदने के सोच रहे है, तो आपको यह 1,21,117 रूपए के लोन अमाउंट हेतु 36 महीने के लिया 9.7 की दर पर 3,906 रूपया /माह पर मिल रहा है !

EMI Per MonthOn Road PriceLoan AmountTotal Interest PayableTotal Payment
₹ 2,581*₹ 1,39,761₹ 1,25,785₹ 29,055₹ 1,54,840

OLA ELECTRIC S1 Pro Down Payment

VariantLoan @ 9.7%Down PaymentEMI (36 Months)
Gen 2₹ 1,21,117₹ 13,457₹ 3,906
OLA  Electric S1 Pro

Ola Electric scooter S1 Pro price :

Ola Electric S1 PRO स्कूटर की की कीमत भारतीय बाजार में रु 1,39,00 रुपया (access showroom Price ) है और इसका (upgrade variant ) की कीमत रु 1,47,499 (access showroom Price) है ! इस article के जरिए हमने OLA S1 PRO (ola s1 pro review ) के बारे में सारी जानकारी दिए है और उम्मीद है की आपको मेरा पोस्ट पसंद आय होगा ! पोस्ट पसंद आय होगा है तो आप हमें dsrtalkies.com पर follow करे और Comment कर ताकि हमें अपने लेखन कौशल में सूंदर कर सके,धन्यवाद !
Frequently Asked Questions (FAQs)
What is the price of Ola S1 Pro Gen 2?

Ola S1 Pro Gen 2 रु 1,41,267 (Jet Black )

OLA S1 Pro on Road Price

1,47,499

OLA S1 Pro Price in Bettiah

₹ 1,45,049

What is the mileage of Ola S1 Pro?

एक बार फुल चार्ज होने पर ये 195 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

ola s1 pro emi calculator

यह 1,21,117 रूपए के लोन अमाउंट हेतु 36 महीने के लिया 9.7 की दर पर 3,906 रूपया /माह पर मिल रहा है !

Share this post on
Pappu Kumar
Pappu Kumar
Articles: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *